फिल्म इंडस्ट्री में दो सितारों के बीच अफेयर की खबर आना कोई नई बात नहीं है। कई बार फिल्म रिलीज होने से पहले भी लीड एक्टर और एक्ट्रेस को डेट करते स्पॉट किया जाता है, लेकिन ऐसा पहले नहीं होता था। आमतौर पर पहले हीरो और हीरोइन ऐसी खबरों से दूर ही रहना पसंद करते थे। अमिताभ और रेखा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक समय दोनों के करीब आने की खबरें अखबारों की हेडलाइंस में थीं। रेखा ने तो कई सार्वजनिक मंचों पर बिग बी के प्रति अपना प्यार स्वीकार भी किया, लेकिन अमिताभ ऐसे सवालों से बचते हुए ही नजर आए।
रेखा ने जैसे ही अमिताभ के प्रति अपने प्यार की बात को कुबूल किया तो मीडिया इस पर अमिताभ की प्रतिक्रिया चाहता था। क्योंकि ऐसी खबरें तो बहुत पहले से ही चल रही थीं कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। एक मौके पर अमिताभ से इस बारे में पूछा भी गया तो वह उल्टा मीडिया पर ही भड़क उठे। अमिताभ से पूछा गया था- क्या आपको रेखा से मोहब्बत है?
इस सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मैंने इस तरह के आरोपों का कई बार सामना किया है। कई लोगों (पत्रकारों) ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि वह (रेखा) मेरे घर रहने के लिए आई हैं। ऐसा कैसे हो सकता है? मेरे घर में मां-बाप हैं। मैं इसका जवाब मीडिया से ही चाहता हूं कि क्या उन्होंने मुझे उस महिला के साथ कुछ भी गलत करते देखा है? कुछ भी अनैतिक करते देखा? बताइए आखिरी बार हम दोनों को साथ में कब देखा गया था?’
जबकि रेखा ने एक इंटरव्यू में अमिताभ के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा था, ‘बिग बी से मैं ही नहीं बल्कि सभी महिला.. बच्चे प्यार करते हैं। जब हर महिला को उनसे दीवानगी की हदतक मोहब्बत है तो मुझे क्यों नहीं होगी।’
हाल ही में इंडियन आइडल में भी रेखा ने कुछ ऐसा ही कहा था कि सब चौंक उठे थे। शो के होस्ट जय भानुशाली ने जब कहा, ‘रेखा जी, नेहू, कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिए, वो भी शादीशुदा आदमी के लिए?’ इसके जवाब में रेखा तुरंत बोलीं- ‘मुझसे पूछिए ना।’
