हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनको मिलने वाले पद्म विभूषण के रूप में उनके परिवार में छठा पद्म सम्मान जुड़ जाएगा। अगले महीने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें पद्म विभूषण सम्मान प्रदान करेंगे। इससे पहले 72 वर्षीय बच्चन को पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान मिल चुके हैं।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आगामी 8 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में पद्म सम्मान प्रदान करेंगे। …इस प्रतिष्ठित समारोह के लिए यह मेरा छठा दौरा होगा। पहला मेरे पिता के लिए था जब उन्हें पद्म भूषण मिला था। इसके बाद मुझे मिले पद्म श्री और पद्म भूषण तथा फिर जया को मिले पद्म श्री और ऐश्वर्या को मिले पद्मश्री के लिए गया था। अब फिर मुझे मिलने जा रहे पद्म भूषण के लिए जाऊंगा।’’