सोनी टीवी का धमाकेदार शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो में हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार भी सितारों की महफिल सजने वाली है। शो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता और गजराज राव बतौर मेहमान नजर आएंगे, जो कि अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलने के अलावा उनसे कई सवाल-जवाब भी करेंगे। उनसे जुड़े ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। अपने एक वीडियो में खुद अमिताभ बच्चन यह कबूलते नजर आए कि वह जया बच्चन से रोजाना झूठ बोलते हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

शो के वायरल वीडियो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता, अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि मैं भी आपसे कुछ बातें पूछ लूं, जो आप सच-सच बताएंगे। उनकी इस बात पर अमिताभ बच्चन हां में जवाब देते हैं और कहते हैं, “ये तो हमारा इम्तिहान हो गया।” ऐसे में नीना गुप्ता, बिग बी से पूछती हैं कि आपका अब तक का सबसे चैलेंजिंग रोल कौन सा रहा है?

नीना गुप्ता का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “प्रत्येक फिल्म मेरे लिए एक चुनौती ही है।” नीना गुप्ता उनसे अगला सवाल करती हैं, “अगर आपको किसी फिल्म को ना कहना हो तो आप क्या बहाना बनाते हैं?” उनकी बात पर बिग बी ने कहा, “फिल्म मिले तो सही।” अमिताभ बच्चन की बात सुनकर दोनों कलाकार अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

वहीं नीना गुप्ता ने बॉलीवुड के महानायक से अगला सवाल किया, “आपने किसी चीज से बचने के लिए क्या अपने पार्टनर से कभी झूठ बोला है?” उनकी बात का जवाब देते हुए बिग बी ने कहा, “हमारा ऐसा है कि हमें प्रतिदिन झूठ बोलना पड़ता है।” उनका जवाब सुनकर जहां नीना गुप्ता सिर हिलाने लगती हैं तो वहीं गजराज राव ताली पीट-पीटकर हंसने लगते हैं।

बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नंदा भी केबीसी पर आई थीं। वहीं वीडियो कॉल के जरिए जया बच्चन भी शो से जुड़ी थीं। शो पर उन्होंने बिग बी के बारे में शिकायत करते हुए कहा था कि उनके पास एक नहीं बल्कि पांच-पांच फोन हैं। लेकिन इसके बाद भी वह एक भी फोन नहीं उठाते हैं।