महानायक अमिताभ बच्चन का हर रविवार सुबह घर के आंगन में अपने प्रशंसकों से मिलने का कार्यक्रम बदस्तूर जारी है। उनका कहना है कि ‘शरारती तत्व’ अंदर न आने पाएं, इसलिए अब उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है।

अमिताभ (72) ने सोमवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग ‘एसआरबच्चान डॉट टंब्लर डॉट कॉम’ पर लिखा, ”पुलिस दस्ते की संख्या बढ़ा दी है। शरारती तत्व भी अंदर घुस आते हैं, जिससे अंदर आने वाले बाकी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके अलावा उनकी निजी चीजें भी गुम हो जाती हैं। इसलिए सभी प्रियजनों, जरा सतर्क रहो।”

बिग बी ने यह भी बताया कि प्रशंसकों की भीड़ के बीच फंसे बच्चों और महिलाएं कैसे अपनी सुरक्षा के लिए उनके बंगले जलसा के परिसर में आने को मजबूर हो जाते हैं।

अमिताभ इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘पीकू’, ‘वजीर’ और ‘शमिताभ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।