मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन फिल्‍म TE3N की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। वे कोलकाता में इस फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, 73 साल के अमिताभ ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

अमिताभ ने हादसे की जानकारी अपने ब्‍लॉग पर दी है। गुरुवार सुबह उन्‍होंने लिखा, ”चिंता की बात नहीं है। मेरी पसलियों में चोट लगी है। सांस लेते वक्‍त दर्द होता है। मैं बर्फ से सिंकाई और पेन किलर्स का सहारा ले रहा हूं। मैंने डॉक्‍टर से बात की है। उनके मुताबिक, ठीक होने में 48 घंटे का वक्‍त लगना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक्‍स रे या एमआरआई करवाने का फैसला लिया जाएगा।” बता दें कि चोट के बावजूद अमिताभ अपनी आने वाली फिल्‍म वजीर का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्‍म शुक्रवार को रिलीज होनी है। बता दें कि वजीर के डायरेक्‍टर विजॉय नाम्‍ब‍ियार हैं और फरहान अख्‍तर भी इस फिल्‍म में काम कर रहे हैं। वहीं, TE3N में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन काम कर रहे हैं।