महानायक अमिताभ बच्चन समय के बहुत पाबंद हैं। कई एक्टर्स उनकी इस आदत की तारीफ करते हैं। अमिताभ के लिए कहा जाता है कि वह शूटिंग शुरू होने से पहले ही सेट पर मौजूद होते हैं। एक्टर गोविंदा ने भी उनसे जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। गोविंदा और अमिताभ ने दो फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं, लेकिन बाद में दोनों की जोड़ी साथ नजर नहीं आई। इस बारे में जब गोविंदा से पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया था।
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा ने पूछा, ‘रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ आपने दस-दस फिल्में कीं और अमिताभ बच्चन के साथ 2 फिल्में क्यों?’ इसके जवाब में गोविंदा कहते हैं, ‘अमिताभ बच्चन के साथ जब मैं काम कर रहा था तो मैंने उन्हें कह भी दिया था कि सर मैं कभी समय पर नहीं पहुंचता हूं। वो जितने समय पर आते हैं उनके साथ वाले बहुत शोर मचा देते हैं कि ये समय पर नहीं आता।’
गोविंदा कहते हैं, ‘दरअसल अमिताभ बच्चन के साथ वाले ये दिखाना चाहते हैं कि सारी कमी हमारे अंदर ही हैं। अगले दिन अखबारों में पढ़कर पता चलता था कि हम कितने बुरे हैं। इसलिए हमने पहले ही माफी मांगी और फिर उनके साथ फिल्म की थी।’ सलमान खान के बारे में गोविंदा कहते हैं, ‘सलमान खान से मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई। सलमान बहुत अच्छे आदमी हैं। बहुत अच्छे एक्टर हैं। रणवीर और सलमान टॉप पर हैं।’
डेविड धवन से बात नहीं करते थे गोविंदा: डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ा काफी सुपरहिट रही थी। गोविंदा ने डेविड धवन की 17 फिल्मों में काम किया था। हालांकि बाद में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। गोविंदा ने कहा था कि डेविड ने एक बार उनके करीबी को कहा था कि गोविंदा को जहां छोटा-मोटा रोल मिल जाए वो कर ले। गोविंदा को ये बात बहुत परेशान करने लगी थी। उन्होंने नाराजगी में डेविड धवन से 4-5 महीने बात नहीं की थी। इसके बाद उन्होंने थोड़ा सा रोल मांगा था, लेकिन उन्हें रोल नहीं दिया गया था।