अमिताभ बच्चन महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को पहले भी जोर शोर से उठाते रहे हैं। अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आए हैं जिसमें किरदारों को बदल कर उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह महिलाओं की जिंदगी पुरुषों से अलग है। मंगलवार (13 सितंबर) को रिलीज हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह मॉर्डन भारतीय महिला की जिंदगी एक पुरुष की जिंदगी से अलग है। लिंग भेद भारत में बहस के लिए कोई नया मुद्दा नहीं है। जबकि यह महिलाओं से लेकर पुरुषों तक चाहे वह शिक्षित हों या अशिक्षित उनकी जड़ों में जमा हुआ है। शिक्षित होने के बावजूद मॉर्डन लाइफस्टाइल में महिलाओं के लिए समाज में एक पूर्वाग्रह है। हम सेक्सिज्म को हर दिन अपने चारों ओर देखते हैं लेकिन इसे पहचान नहीं पाते क्योंकि यह हमारे अंदर गहराई में बसा हुआ है। 16 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म पिंक में समाज में महिलाओं को देखे जाने के तरीके को लेकर चोट की गई है।
गौरतलब है कि फिल्म पिंक की अभिनेत्री तापसी पुन्नू ने हाल ही में एक साक्षात्कार में इस मामले को लेकर बात उठाई थी। उन्होंने कहा कि वह इस बात से बहुत दुखी हैं कि ऐसे समय में जब महिलायें अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ रही हैं और पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रही है, हमारे यहां अभी भी महिला-पुरुष की बराबरी के मसले पर विचार विमर्श ही चल रहा है। तापसी ने एक साक्षात्कार में कहा, महिला-पुरुष की बराबरी वाली बहसें वास्तव में बहुत दुखद हैं। आज की दुनिया में यह बहुत दुख की बात है कि हम अभी भी इस पर बहस कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनिरुद्ध राय चौधरी के निर्देशन में आने वाली फिल्म पिंक में अभिनेत्री पुन्नू छेड़छाड़ से पीड़ित महिला का किरदार अदा कर रही हैं।
[jwplayer GsuY9qKE]
आने वाली फिल्म पिंक में कीर्ति कुलहरी और अन्द्रेआ तरिअंग भी काम कर रही हैं। तापसी इसमें ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जिनके साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की है और अब वह इस मामले में हमले के आरोपों का सामना कर रही हैं। इस कोर्ट-रूम ड्रामा-थ्रिलर फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन उनके वकील का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को फिल्ममेकर रश्मि शर्मा और फिल्मकार सुजित सरकार कर रहे हैं। इसमें पियूष मिश्रा, अंगद बेदी और घृतिमन चटर्जी ने भी काम किया है।
Read Also: ‘पिंक’ की एक्ट्रेस बोली- दुखद है कि लोग अभी भी पुरुष-महिला की बराबरी की बात करते हैं