अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह देश के कानून के पाबंद नागरिक हैं और आयकर विभाग के साथ सहयोग कर रहे हैं। एक अखबार के लेख के संदर्भ में उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि लेख में मुझसे जुड़े एक मामले को उठाया गया है जिस पर आयकर और प्रवर्तन विभाग पिछले छह-सात साल से जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनके भेजे सवालों और नोटिसों के गंभीरता से जवाब दिये। मैं देश के कानून का पाबंद नागरिक हूं।’’
Read Also: नेता, अभिनेता, कारोबारी, सीए, वकील, ज्वैलर के नाम, पढ़ें, #PanamaPapers से जुड़ी हर खबर
बिगबी ने पनामा में एक कंपनी में शामिल होने की बात से एक बार फिर इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पनामा पेपर्स की खबरों पर दोहराना चाहता हूं कि मैं चार कंपनियों के बोर्ड में निदेशक नहीं रहा हूं जैसा कि पहले एक रिपोर्ट में आया था।’’73 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने इस मुद्दे पर पूरी तरह जांच शुरू कराई है। जिसके लिए मैं खुद जानना चाहता हूं कि इन चार कंपनियों के सिलसिले में मेरा नाम कैसे आया।’’
Read Also: Panama pepers: एश्वर्या ने करार दिया झूठ, BIG B का रिएक्शन नहीं, जानें किसने क्या कहा
Read Also: Panama Papers: Big B बोले- मैं कभी नहीं रहा डायरेक्टर, नाम का गलत इस्तेमाल हुआ