साल 2020 लगभग सबके लिए एक अच्छा साल नहीं रहा। कोविड-19 ने इस साल सबके ज़ेहन में एक बेरंग सी तस्वीर छोड़ी है। लोगों का धंधा चौपट हो जाने से लेकर कई लोगों ने इस महामारी के चलते अपनी जान तक गंवाई। बॉलीवुड पर भी इसका बुरा असर देखा गया और महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना की चपेट में आए। हालांकि वो जल्द ही स्वस्थ हो गए। अब ये साल खत्म होने को है और इस साल के ख़त्म होते – होते कोरोना की वेक्सिन आ जाने से एक उम्मीद बंधी है और लोग नए साल अच्छा गुजरे, इसके लिए दुआएं कर कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने भी आने वाले साल की नींबू मिर्च से नजर उतारी है और इंस्टाग्राम पर नए साल के अच्छा गुजरने की दुआ मांगी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 2021 लिखा एक फोटो शेयर किया जिसमें अंतिम अंक 1 के नीचे नींबू मिर्च टंगा हुआ था। यह मीम तस्वीर कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और इसे शेयर कर लोग नए साल के अच्छी खबरें लाने को दुआएं कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘दो हज़ार बीस के अंत पर, अब कुछ ही दिन तो बाकी हैं, नज़र ना लगे, इक्कीस वाली टंगड़ी पर भईया, नींबू मिर्ची टांग दें!!’ अमिताभ बच्चन ने इसी तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया और लिखा, ‘कृपा कृपा कृपा!!’ अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। लोग उनके इंस्टाग्राम पर भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन फिलहाल गेमिंग रियलिटी शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। जब वो कोरोना से संक्रमित हुए थे तब ऐसा लगा था कि बिग बी इस बार शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। अमिताभ के साथ – साथ उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
कोरोना की चपेट में कई और बॉलीवुड कलाकार भी आए। साथ ही यह साल इसलिए भी बुरा रहा क्योंकि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान आदि का इसी साल निधन हो गया। तो वहीं बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली। अब उम्मीद है नया साल वैक्सीन के साथ – साथ खुशियां भी लेकर आएगा।