बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की शादी की आज 48वीं सालगिरह है। उनकी सालगिरह के इस खास मौके पर उन्हें देशभर से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं। रियल लाइफ के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने रील लाइफ में भी पति-पत्नी का किरदार निभाया है। अकसर फिल्मों में उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता था। लेकिन अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को किसी फिल्मी सेट पर नहीं बल्कि एक मैगजीन कवर पर देखकर पसंद किया था। इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने सिमी गरेवाल के शो में किया था।

अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पहली बार जया बच्चन को मैगजीन कवर पर छपी तस्वीर में देखा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ही एक ऐसी महिला से शादी करना चाहते थे, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण हो और जया बच्चन की तस्वीर देख उन्हें बिल्कुल वही एहसास हुआ।

इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि जया बच्चन की जिस बात ने उनका सबसे ध्यान खींचा, वह थी उनकी सादगी और उनकी खूबसूरत आंखें। बता दें कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर 1971 में हुई थी। इस मूवी के जरिए दोनों पहली बार कपल के तौर पर नजर आए थे।

फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई मुलाकात के बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, “मेरा परिचय इनसे ‘गुड्डी’ के सेट पर हुआ था। मैं इनसे काफी इंप्रेस थी और इस बात से भी हैरान थी कि वह हरिवंशराय बच्चन के बेटे हैं। मुझे तो लगता था कि अमिताभ अलग हैं, लेकिन जब मैं ऐसा कहती थी तो लोग मुझपर हंसते थे। मैं उनके साथ बहुत जल्दी ही प्यार कर बैठी थी।”

इससे इतर अपने एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैं इनसे पहली बार मिली तो मुझे खतरा नजर आया। लेकिन मैं उन्हें खुश करना चाहती थी।” बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रिश्तों में भी कई उतार-चढ़ाव आए। एक वक्त ऐसा भी था, जब अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगी थीं।

अमिताभ बच्चन के अफेयर से जुड़ी इन बातों पर जया बच्चन ने कहा था, “मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है और मैं जानती हूं कि यह इंडस्ट्री कैसी है। मैंने कभी भी किसी चीज को लेकर इनसिक्योर महसूस नहीं किया है।”