अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने डीडी किसान चैनल के पक्ष में प्रचार करने के लिए दूरदर्शन के साथ कोई अनुबंध नहीं किया। बच्चन (72) ने कहा कि इस नये चैनल के पक्ष में उनका प्रचार अभियान जनकल्याण की भावना से था और वह कई दिन पहले हुआ।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि मैंने डीडी किसान चैनल के पक्ष में प्रचार के लिए दूरदर्शन के साथ कोई अनुबंध नहीं किया और न ही मुझे उससे कोई धनराशि मिली। मैंने डीडी किसान चैनल के प्रचार के वास्ते विज्ञापन एजेंसी लोवे लिंटास के साथ काम किया तथा मैंने उसके साथ न तो कोई अनुबंध किया और न ही लिंटास से कोई रकम ली, जैसा कि कहा गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रचार के सिलसिले में मेरी प्रस्तुति कई दिन पहले मेरे द्वारा की गयी। मैं कई मुद्दों पर जनकल्याण की भावना से काम करता हूं और डीडी किसान उन्हीं में से एक है।’’

ऐसी खबरे थीं कि अमिताभ ने प्रचार के वास्ते 6.31 करोड़ रुपये लिये जो किसी अभिनेता द्वारा किया गया अब तक का सबसे महंगा सौदा है।