अमिताभ बच्चन का एक नया विज्ञापन उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा और अब वो आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर पान मसाला, ‘कमला पसंद’ के एक विज्ञापन में काम किया है जिसे लेकर अब यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसी क्या जरूरत आ गई जो वो पान मसाला को प्रमोट करने लगे।
विज्ञापन में अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह कमला पसंद के स्वाद को अनोखा बताते हुए उसका सेवन करते दिख रहे हैं। इस विज्ञापन पर यूजर्स नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। हरीश चाड नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो शॉक रहा गया जब मैंने कमला पसंद के विज्ञापन में अमिताभ जी को देखा।’
दीपक मौर्य नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ सर, आपको पैसों की दिक्कत है क्या जो आप गुटखा बेच रहे हैं?’ महातम सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सदी के महानायक हैं, पैसों के लिए कुछ भी।’ अक्षय शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘अब ये टाइम आ गया अमिताभ जी का, जो पहले ऐसे विज्ञापन नहीं करते थे, वो भी करना पड़ रहा है।’
कृति नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन जी, कमला पसंद का ये विज्ञापन देखकर बड़ी निराशा हुई। आप जैसे स्टार्स पान मसाला के खिलाफ जागरूकता फैलाने के बजाए लोगों को इसे खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कम से कम आप तो ये नहीं करते।’
अमित कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’ एल्फिन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हद हो गई पैसों की। सर ये क्या कर रहे हैं? आपको शोभा नहीं देता ये करना।’
रोहित अरोड़ा ने लिखा, ‘ऐसी अस्वास्थ्यकर चीजों को प्रमोट करना बंद कीजिए।’ अर्पिता मिश्रा नाम के एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘अमिताभ सर, आपको क्या जरूरत पड़ गई पान मसाला का विज्ञापन करने की। आप करोड़ों लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, लोग आपसे प्रेरित होते हैं। लेकिन आप पान मसाला को प्रमोट कर समाज को एक गलत संदेश दे रहे हैं।’