हाल ही में अपने ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन से सुर्खियां बटोरने वाली श्वेता नंदा बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है। खास बात ये है कि अपने इस ब्रांड के प्रमोट करने के लिए वे अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ नज़र आ रही हैं। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर नव्या के साथ एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दोनों रिलैक्स्ड अंदाज़ में शूट करते हुए देखी जा सकती हैं।
फिल्ममेकर और श्वेता के करीबी दोस्त करण जौहर ने भी इस श्वेता और नव्या की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्शन डालते हुए कहा कि ‘जब एक बेहतरीन डिज़ाइनर और फैशन की गहरी जानकारी रखने वाली महिला एक प्रोजेक्ट के साथ आते हैं, तो कहीं जादू होता है।’ श्वेता और नव्या के इस शूट को अभिषेक बच्चन ने भी काफी सराहा। उन्होंने अपनी बहन को शुभकामनाएं दी और नव्या को एक खूबसूरत मॉडल बताया।
इसके अलावा इस क्लोदिंग लाइन को लेकर अमिताभ बच्चन काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘इस डिज़ाइन कंपनी का नाम MxS है। इस ब्रांड के लिए नव्या और उसकी मां श्वेता मॉडलिंग कर रही हैं। मैं बेहद प्राउड महसूस कर रहा हूं। श्वेता ने इस प्रोजेक्ट के लिए खुद से पहल की थी और वे इसे एक बेहतरीन स्थिति में ले जाने में कामयाब रही हैं। ये हम सब के लिए एक शानदार सरप्राइज़ था और मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं इस प्रोजेक्ट के साथ हैं। उन्होंने इस ब्लॉग के लास्ट में लिखा – बेटियां सबसे अच्छी होती हैं… हमेशा हर जगह।’
श्वेता इस क्लोथिंग लाइन को डिज़ाइनर मोनिषा जयसिंह के साथ लॉन्च कर रही हैं। क्लोदिंग ब्रांड के अलावा श्वेता की किताब ‘पैराडाइज टॉवर’ भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है मीडिया से कुछ समय पहले बातचीत में श्वेता ने कहा था, ”पैराडाइज टॉवर मेरी एक सुबह को दर्शाती है। यह मेरे लिए अननैचुरल नहीं है। मैं एक स्टोरीटेलर के परिवार से आती हूं। एक बच्चे के तौर हमें हमेशा लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है।” वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आएंगे। फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड भूमिका में हैं।