अमिताभ बच्चन अपनी हाज़िरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। वे पिछले कई सालों से कौन बनेगा करोड़पति के शो पर प्रतियोगियों को अपने ह्यूमर से हंसाते आए हैं। अमिताभ अपने प्रतियोगियों के साथ कई दिलचस्प मुद्दों पर बातें करते हुए भी देखे जा सकते हैं। उनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला को ब्लाउज़ पर ज्ञान देते हुए दिखाई दे रहे हैं। 6 लाख चालीस हज़ार रूपए जीत चुकी एक महिला प्रतियोगी से अमिताभ ने पूछा कि ‘आपने अपने बायो में लिखा है कि आप अपना वज़न कम करना चाहती हैं, ऐसा क्यों?’ इस पर प्रतियोगी ने कहा कि ‘जी हां, मैं अपना वज़न कम करना चाहती हूं। मेरा वज़न 75 किलो है और मैं अपना वज़न 70 किलो करना चाहती हूं। मेरी साड़ी के सारे ब्लाउज़ छोटे पड़ गए हैं लेकिन अगर मेरा वज़न 70 किलो हो जाएगा तो सारे ब्लाउज़ फिट आ जाएंगे। इसलिए ही मजबूरी में मुझे सूट पहनना पड़ रहा है।’
इस पर अमिताभ पहले थोड़ा हैरान हुए और फिर कहा कि ‘अरे देवी जी, बहुत सारी संस्थान हैं हमारे देश में जो आपकी मदद कर सकती है। देश के कई हिस्सों में राई बैठता है। वो कपड़े काटता है, जोड़ता है, बनाता है, वो आपके ब्लाउज़ को 75 किलो के हिसाब से फिट कर देगा। इस पर महिला ने कहा कि ‘सर बड़े को छोटा कर सकते हैं लेकिन छोटे को बड़ा कैसे किया जाए?’
अमिताभ ने अपने अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि ‘इसका उपाय मैं आपको देता हूं। हमारे हाथ बहुत लंबे हैं। ज्यादातर हम कोट पहनते हैं, आस्तीन में क्या चल रहा है, किसी को पता नहीं होता तो हम वहीं से आस्तीन को काट देते हैं और कोई भी नीला पीला लगा देते हैं जिससे आस्तीन लंबी हो जाती है। इसी तरह आप भी ब्लाउज़ में कपड़ा जोड़ कर ब्लाउज़ बड़ा बना सकती हैं और ये कहते कहते प्रतियोगी महिला और अमिताभ बच्चन ठहाका लगाने लगते हैं।’