मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आलिया भट्ट का छात्र बनने की इच्छा जताई है। ट्विटर पर उन्होंने अपनी यह इच्छा जाहिर की है।
दरअसल हुआ यूं कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया ने कहा कि अगर उन्हें शिक्षिका बनने का मौका मिले तो वो डांस और एक्टिंग की शिक्षिका बनना पसंद करेंगी।
बस फिर क्या था यह पढ़ते ही अमिताभ बच्चन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी कि मैं आपका विनम्र छात्र हूं। आलिया भी कम कहां थीं उन्होंने भी ट्विटर पर तुरंत प्रतिक्रिया दी कि व्यक्ति खुद एक संस्था है।