अपनी आने वाली फिल्म ‘शमिताभ’ में अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे। फिल्म में सदी के महानायक वॉशरूम (शौचालय) में ‘पिडली सी बातें’ गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं। सफेद कोट और नीले रंग की जींस पहने बच्चन (72) ढाई मिनट के इस गीत को ट्वायलेट सीट पर बैठे हुए गुनगुनाते दिखेंगे।

बच्चन ने ट्विटर पर गाने का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘शमिताभ का गाना आपके लिए यहां है… ‘पिडली’ गीत का आनंद आप यहां ले सकते हैं।’’

आर बाल्की निर्देर्शित फिल्म के इस पहले गीत में अभिनेता हैंड शॉवर को माइक्रोफोन की तरह इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। कदमों को थिरकने के लिए मजबूर करने वाले इस गीत के यूट्यूब पर रिलीज होने के एक घंटे के अंदर अब तक 173 लाइक्स मिल चुके हैं।

गीत के बोल कुछ इस तरह हैं… ‘‘आंखों से पढ़ने में ही है नशा… नशे के साए में… सब पिडली है यार… पिडली सी बातें… क्यूं करती हो शरमा के…’’

पिछले सप्ताह बच्चन ने फिल्म के पहले ऑडियो पोस्टर को रिलीज किया था, जिसमें धनुष और इसी फिल्म से अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रही अभिनेत्री अक्षरा हासन शामिल थे। फिल्म के अगले साल छह फरवरी को रिलीज होने की संभावना है।

बच्चन ने इससे पहले ‘बोल बच्चन’, ‘डॉन’, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में अपनी अद्भुत आवाज में गायकी से लुभाया है।