बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है। अमिताभ को सदी का महानायक कहा जाता है, इतना ही नहीं ये मेगा स्टार उन चुनिंदा सिलेब्रिटीज में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर फैंस से एक बेहद ही खास सवाल पूछ डाला। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा “हम बग़ैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बग़ैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जायेगी भलीभाँति जानते हैं फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूँ भागते हैं कोई दे सकता है जवाब? फैंस मजेदार तरीके से सीनियर बच्चन को इस सवाल का जवाब देते दिख रहे हैं।
T 3444 –
“हम बग़ैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बग़ैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जायेगी भलीभाँति जानते हैं..
फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूँ भागते हैं…?” ~ Ef Vbकोई दे सकता है जवाब ????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 17, 2020
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर काफी सक्रिय रहते हैं और किसी ना किसी वजह से फैंस जुडे़ रहते हैं। बता दें उम्र के इस पढ़ाव में भी अमिताभ बॉलीवुड की युवा पीढ़ी को टक्कर देने वाले इकलौते सुपरस्टार हैं। अमिताभ बच्चन को आज भी फैंस बड़े पर्दे पर देखना काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि अमिताभ एक के बाद एक फिल्मों में लगातार दिखाई देते रहते हैं। साल 2018 में आई उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे।
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाई थी। लेकिन फिल्म में अमिताभ ने इस उम्र में भी जबरदस्त एक्शन सीन किए थे और उनकी इस एनर्जी को देख कर आमिर हर जगह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। सिर्फ बड़ा पर्दा ही नहीं अमिताभ छोटे पर्दे पर भी राज करते हैं। टीवी पर आने वाला उनका शो कौन बनेगा करोड़ पति दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है।
वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही गुलाबो सिताबो, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। गुलाबो सिताबो में अमिताभ आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे। वहीं चेहरे में इमरान हाशमी और ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे।