भारतीय टेलिविजन के दर्शक 28 अगस्त को इंतजार था। जब बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर कहेंगे कंप्यूटर जी लॉक किया जाए क्योंकि वो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 को एक बार फिर होस्ट करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले शो ऑन एयर होता उसने हेडलाइंस बटोर लीं। दिलचस्प बात यह है कि ना तो अमिताभ बच्चन और ना ही केबीसी के किसी कंटेस्टेंट ने सुर्खियां बटोरीं। बल्कि कपिल शर्मा केबीसी की वजह से लाइमलाइट में आ गए। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमिताभ बच्चन कपिल शर्मा के साथ शो के लिए एक स्पोशल एपिसोड शूट करना चाहते थे लेकिन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी की हड़ताल की वजह से शूट कैंसिल हो गई।
लेकिन सभी रिपोर्ट्स गलत साबित हुईं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के ईवीपी और बिजनेस हेड दानिश खान के अनुसार ऐसा कोई एपिसोड शूट होने वाला नहीं था। उन्होंने ट्विट कर कहा- यह सच नहीं है। केबीसी की शूटिंग चल रही है और मिस्टर बच्चन का मिस्टर कपिल शर्मा के साथ शूट करने का कभी कोई प्लान नहीं था। हालांकि हम चाहते हैं कि कपिल शर्मा असल में हॉट सीट पर बैठें और गेम खेलें। हमने कई बार उन्हें टेबल की दूसरी साइड पर बैठे हुए देखा है। अपने ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ ने शूटिंग से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। शो सोनी पर रात के 9 बजे प्रसारित होगा।
Not true. KBC shoot is on and there was never any plan of Mr. Bachchan shooting with Mr. kapil sharma. https://t.co/7taKMh7CoY
— Danish Khan (@001Danish) August 18, 2017
T 2514 – Back from work .. its late .. so, more tomorrow .. KBC engaging well ..pic.twitter.com/o4yeSQRgyG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 12, 2017
अमिताभ के साथ कपिल की शूटिंग कैंसिल होने की खबरें पिछले दिनों सुर्खियों में छाई हुई थीं। रिपोर्ट्स थीं कि बॉलीवुड के शहंशाह बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन अपने अपकमिंग शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के लिए लेट पर पहुंचने वाले थे और शो की शूटिंग रद्द कर दी गई। हालांकि इस बार इसके लिए उनकी बिगड़ती तबीयत जिम्मेदार नहीं थी। बल्कि किसी और वजह से कपिल को बिग-बी के लिए अपना शो कैंसिल करना पड़ी थी।
T 2510 – Just back from work ! and a day filled with reliving 17 years of KBC and my term with it .. 17 years !! goodness that is a lifetime pic.twitter.com/E5qlqSqVYB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 8, 2017
T 2443 – Ok … so the pictures of KBC shoot got clearance , so there .. pic.twitter.com/lAsrDDy4ek
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2017
गौरतलब है कि कपिल इन दिनों अपने काम कम और कंट्रोवर्सी के चलते ज्यादा सुर्खियों में छाए रहते हैं। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी ट्यूनिंग कुछ खास नहीं चल रही। बता दें कि वह उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल होते हैं।