अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्या इस वक्त बाहर के देश अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त्या नंदा भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह इंडस्ट्री में आने की तैयारी कर रहे हैं। अमिताभ के नाती अगस्त्या ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इस शॉर्ट फिल्म को देख कर नाना-नानी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अगस्त्या से काफी इंप्रेस हैं। दरअसल, श्वेता नंदा और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्या फिल्म मेकिंग में काफी इंटरेस्टेड हैं। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। जल्द ही वह ये फिल्म यू-ट्यूब पर भी अपलोड करेंगे।

एक सोर्स के अनुसार, अमित जी यह देख काफी खुश हैं कि उनकी थर्ड जनरेशन भी कला के क्षेत्र में योगदान देना चाहती है। अगस्त्या ने डायरेक्शन के मामले में नेचुरल इंटरेस्ट दिखाया है। यह देख कर अमिताभ-जया जी काफी खुश हैं। हाल ही में अगस्त्या ने अपनी शॉर्ट फिल्म खत्म की है।

नाती अगस्त्या और नातिन नव्या के साथ अमिताभ बच्चन।

पिंकविला के मुताबिक सोर्स ने आगे बताया, “अगस्त्या ने न सिर्फ स्क्रिप्ट लिखी है, बल्कि यह फिल्म अच्छे से डायरेक्ट भी की है। फिल्म में उन्होंने ही बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिया है। जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने ये फिल्म देखी, तो वह काफी खुश हुए। अब उन्हें लगता है कि अगस्त्या बच्चन फैमिली में पहले फिल्ममेकर बनेंगे। जया चाहती थीं कि अभिषेक डायरेक्शन की फील्ड में कुछ अच्छा करें।”

अमिताभ बच्चन के साथ नाती अगस्त्या नंदा
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहशांह’ की राइटर हैं जया बच्चन, शूटिंग के दौरान बनने वाली थीं मां

https://www.jansatta.com/entertainment/