एक दौर था जब दिवंगत राजनेता अमर सिंह और बच्चन परिवार की गरीबी की मिसालें दी जाती थीं। तब अमर सिंह खुद कहा करते थे कि अमिताभ मेरे मित्र से बढ़कर मेरे बड़े भाई हैं…प्राण हैं। वे यह भी कहते थे कि अमिताभ बच्चन के घर में उनके लिए एक अलग कमरा रिजर्व रहता था। बिग बी के दोनों बच्चों की शादी के कार्ड में उनका नाम परिवार के सदस्य के तौर पर दर्ज था। हालांकि बाद के दिनों में अमर सिंह और बच्चन परिवार के रिश्तो में दरार आ गई। तब अमर सिंह बच्चन परिवार, खासकर अमिताभ को खूब खरी-खोटी सुनाया करते थे।
अमिताभ बच्चन से खटास के दिनों में अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे अमिताभ ने ठगा नहीं।’ उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी। इस इंटरव्यू में अमर सिंह ने दावा करते हुए कहा था कि जब अमिताभ सुपरस्टार और सदी के महानायक नहीं हुए थे और उनके सिर पर छत नहीं था, तो उस वक्त बॉलीवुड के जानमाने डायरेक्टर महमूद अली ने उन्हें रहने के लिए अपना घर दिया था।
अमर सिंह ने दावा किया था कि बाद में जब एक बार महमूद साहब बीमार थे और लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थे तो अमिताभ बच्चन उसी हॉस्पिटल में किसी और से मिलने बगल के कमरे में आये थे, लेकिन महमूद से नहीं मिले थे। इसपर महमूद साहब रोने लगे थे और व्यथित मन से कहा था कि अमिताभ जो तूने मेरे साथ किया है, वो किसी और के साथ नहीं करना।
इसी इंटरव्यू में अमर सिंह ने बॉलीवुड के कई और हस्तियों का भी नाम लिया था, जिसमें नाडियावाला, अमजद खान, प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई शामिल थेेे और दावा किया था कि अमिताभ बच्चन ने अपनेेे करियर के किसी न किसी पड़ाव पर इनके साथ भी धोखा किया।
‘नेकी कर दरिया में डाल’: अमर सिंह से जब बीबीसी हिंदी के एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मैंने जो कुछ भी किया अपनी प्रसन्नता के लिए किया। अमिताभ की मदद करने की बात हो या और कोई। मैं तो यही मानता हूं कि नेकी कर दरिया में डाल।
बाद में मांगी थी माफी: आपको बता दें कि अमर सिंह ने अपने आखिरी दिनों में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी।