बॉलीवुड फिल्ममेकर पहलाज निहलानी बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आधारित फिल्म बना सकते है। ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्म लिखने वाले ‘केवी विजयेन्द्र द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट को खरीदने के लिए बॉलीवुड डायरेक्टर बेताब हैं।

चर्चा है कि फिल्म निर्माता ‘पहलाज निहलानी’ ने ‘विजयेन्द्र’ से एक स्क्रिप्ट खरीदी है, जो ‘बाबरी मस्जिद विध्वंस’ पर आधारित है। इस फिल्म में वह ‘अजय देवगन’ और ‘अमिताभ बच्चन’ को लेने के इच्छुक हैं। अजय ने स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्हें पसंद भी आई है,लेकिन इस वक्त वह बिजी हैं।

पहलाज इस फिल्म को अगले साल जुलाई-अगस्त में शुरू करना चाहते हैं। अजय और अमिताभ इसके पहले खाकी और सत्याग्रह जैसी फिल्म कर चुके हैं।