बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे कूल पिता-पुत्रों की जोड़ियों में से एक है। अमिताभ बताते हैं कि उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश बहुत ही खुले वातावरण में की है। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अभिषेक को बचपन से ही अपने बेटे की तरह नहीं, बल्कि अपने दोस्त की तरह रखा है। वहीं, बेटी श्वेता को ‘लेडी ऑफ द हाउस’ की तरह रखा। अभिषेक बच्चन बताते हैं कि अमिताभ से उनके कभी भी किसी भी बात पर मतभेद नहीं हुए हैं। अभिषेक बताते हैं, “मेरे पिता मुझे बेटा नहीं, एक दोस्त मानते हैं। वह हमेशा से ही मुझे ऐसे ही ट्रीट करते आए हैं।”
अमिताभ बच्चन अभिषेक के साथ अपनी कुछ पुरानी यादों के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि जब अभिषेक बच्चे थे तो वह उनसे कैजुअली ही बात किया करते थे। अमिताभ बताते हैं, “मैं कहता था हाय टाइगर, हाउ यू डूइंग? मेरे बार-बार ये कहने पर अभिषेक ने यह कुछ दिन यह सुना। ऐसे में कुछ दिनों बाद उसे लगा कि उसे भी जवाब देना चाहिए। एक दिन मैंने फिर कहा- हाय टाइगर, हाउ यू डूइंग, तो उसने कहा, हाय लैपर्ड। जानवरों का इक्वेशन बनाने के लिए उसने ऐसा कहा।”
इस वजह से अभिषेक बच्चन ने गुस्से में काट दिए थे बहन श्वेता बच्चन के बाल
अभिषेक आगे कहते हैं, “मुझे बचपन में ही सिखाया गया था कि मेरे पिता के पिता यानी मेरे दादा जी कहते थे कि जब बेटा बाप के जूते पहनने लगे तो वह बेटा नहीं, दोस्त बन जाता है। इसलिए मेरे पिता कभी भी मुझसे असहमत नहीं होते, वह हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं। अगर कभी हमारे अलग-अलग मत होते हैं तो वह मुझे अपना पक्ष रखने का मौका देते हैं। मेरी बात सुनते हैं।” वहीं, एक्टर ऋषि कपूर बताते हैं कि रणबीर से डिसएग्री तो क्या एग्री भी नहीं होता। दरअसल, ऋषि कपूर ने यह बात मजाक के तौर पर कही, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कभी रणबीर से आपके मतभेत होते हैं। तब रणबीर कपूर के पिता ने हंसते हुए यह जवाब दिया।
