शुरू में रितिक रोशन को ऑफर की गई फिल्म ‘ठग’ में आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम होने की बातें कही जा रही थीं। लेकिन अब अंग्रेजी साइट फिल्मी मंकी ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह इस फिल्म के लिए काम करेंगे। साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि इसमें उनके साथ आमिर खान भी नजर आएंगे। एक मशहूर एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ इंटर्व्यू में बच्च्न ने बताया कि वह इस फिल्म में आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ऐसा पहली बार होगा कि यह दोनों बड़े सितारे फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। बिग बी ने कहा, “मेरे लिए आमिर के साथ काम करना एक सम्मान की बात होगी साथ ही एक बार फिर से यशराज और विक्टर के लिए काम करना भी, मैं इस अवसर का इंतजार कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि मैं इस वक्त फिल्म के बारे में ज्यादा बात कर सकता हूं या नहीं। मुझे अभी अनुमति नहीं दी गई है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि यह एक बहुत ही दिलचस्प विषय है।” इसके अलावा बिग बी ने बहुत प्रचलित हो चुके इस फिल्म के टाइटल ‘ठग’ के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि फिल्म का टाइटल यही होगा या नहीं। लेकिन वक्त के साथ यशराज इस बारे में घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत अगले साल से होगी। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य करेंगे। बता दें कि विजय ने धूम-3 के लिए भी काम किया था।
