पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्डतोड़ कीमतों के बीच देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है। मौजूदा वित्त वर्ष (2021-22) की पहली तिमाही में कंपनी को 5941 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो कि पिछले वित्त वर्ष (2020-21) की समान तिमाही के मुकाबले 3 गुना है। अप्रैल से जून के बीच की तिमाही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को 211 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। इसी बात को लेकर एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने तंज़ किया है। उन्होंने कहा है कि अगर जनता 200 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने लगे तो कंपनी का मुनाफा बढ़कर 400 प्रतिशत हो सकता है।
रवीश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने यह बात कही है। एक खबर को शेयर करते हुए रवीश लिखते हैं, ‘बधाई। अगर जनता 200 रुपए लीटर पेट्रोल ख़रीदने का मन बना ले तो IOC का मुनाफ़ा 400 प्रतिशत हो सकता है। ज़ोर लगाइए।’
रवीश कुमार की इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विष्णु राउत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जोर तो लगा ही रहे हैं सर सभी। कोई कुछ बोल भी नहीं रहा है। जो पहले 1 रुपया बढ़ा तो चिल्लाते थे आज हर रोज बढ़ रहा है फिर भी चुप ही हैं।अक्षय कुमार,अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर सभी चुप ही हैं। सर रामदेव बाबा भी चुप हैं।’
शशि नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘कहां से आती है ऐसी जनता।’ जुबैदा रजा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अंधभक्त खरीद सकते हैं उनका तो यही मानना है… अगर मोदी जी ने किया है तो कुछ सोच समझ कर ही किया होगा।’
इनोसेंट नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर, सिलेंडर 900 (20 रुपया सब्सिडी माचिस वगैरह के लिए) लेकिन अभी भी लोग चुप हैं। एक बार चेक कर लो, कोई जिंदा भी है या सब मर चुके हैं।’ सीताराम सैनी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैं रोजाना बाइक चलाता हूं। मेरे दिमाग में इतना गुस्सा भरा हुआ है लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता। पता नहीं इनसे कैसे लड़ें।’
बता दें, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि रिफाइनिंग मार्जिन और इवेंट्री लाभ में उछाल आया है और इसी कारण कंपनी का मुनाफा तीन गुना से अधिक बढ़ा है। कंपनी का ऑपरेशंस रेवेन्यू 1,55,056 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 88,939 करोड़ रुपए था।