एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। इसके चलते आए दिन वह अपनी कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके चलते अमीषा कई बार अपने कपड़ों को लेकर भी यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। अमीषा बेहद स्टाइलिश हैं। इसलिए वह हर तरह के ट्रेंड को अपनाती हैं। कपड़ों के मामले में अमीषा काफी चूजी हैं जिसके चलते वह बाकी एक्ट्रेस से डिफरेंट लगती हैं।
इस बार भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी कुछ ऐसी खास तस्वीरें डालीं जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जींस टॉप पहनी तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीर में एक्ट्रेस की जींस ट्रेंडी लुक वाली जींस थी। रेड टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ये ब्लू जींस पहनी थी। इस पोस्ट को देख कई यूजर्स ने अमीषा को ट्रोल को अजीबोंगरीब बातें कहना शुरू कर दिया।
अमीषा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं क्या तुम्हारे पास।’ तो दूसरे यूदर ने लिखा- ‘ओजी, पोछा कपड़ा पहनकर आ गई क्या जी।’ तो किसी यूजर ने कहा कि फोटो खिंचाने का सेंस नहीं है। लेकिन इन सबके बीच अमीषा के कई यूजर चाहने वाले भी मौजूद थे जिन्होंने अमीषा के ड्रेसिंग सेंस को सराहा। वहीं कई यूजरर्स नेउनकी इस तस्वीर को काफी पंसद भी किया।
ऐसा पहली बार नहीं है जब अमीषा यूजर्स के निशाने पर आई हों। इससे पहले भी अमीषा अपने कपड़ों और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर लोगों से काफी कुछ सुन चुकी हैं। लेकिन इन यूजर्स में कई अमीषा के फैंस उनका सपोर्ट करते नजर आते हैं।