Alt Balaji की बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘गंदी बात’ ओटीटी प्लेटफॉर्म की अब तक की सबसे ज्यादा चर्चित और विवादस्पद वेब शोज में से रही है। वेब शो के स्टीमी दृश्यों के साथ मसालेदार प्रेम कहानियों ने ऑनलाइन दर्शको को रिझाने में कामयबा रहा तो वहीं इसकी एक्ट्रेस भी रातों रात लाइम लाइट में आ गई थीं।

वैसे तो सीरीज में कई अभिनेत्रियों ने काम किया था लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं गंदी बात 4 की एक्ट्रेस सबा सौदागर की। गंदी बात के चौथे सीजन को लेकर एक्ट्रेस सबा सौदागर काफी सुर्खियों रहीं। वजह थी उनके इंटिमेट सीन्स। सबा सौदागर ने गंदी बात 4 के को-एक्टर अंकित भारद्वाज के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे। इन सीन्स को कैसे शूट किया गया था, सबा ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।

गंदी बात 4 के लिए रोल कैसे ऑफर हुआ इस सवाल पर सबा ने कहा था कि एकता कपूर के साथ वह पहले काम कर चुकी थीं इसलिए उन्हें ये सीरीज ऑफर हुई थी। लेकिन उन्हें इस बात का संदेह था कि वह गंदी बात जैसी सीरीज कर पाएंगी। और उसके साथ न्याय कर पाएंगी?

गंदी बात-4 करने से 4 बार किया था इनकारः सबा सौदागर के मुताबिक उन्हें गंदी बात 4 के लिए काफी कॉल आए थे। उन्होंने 4 बार यह सीरीज करने से मना कर दिया था। लेकिन उनके (कास्टिंग डायरेक्टर) बार बार कहने पर वह मान गईं। दूसरी ओर सबा इस सीरीज को करने से इसलिए भी मान गई थीं, क्योंकि उनको क्लाइमेक्स काफी पसंद आया था।

सबा सौदागर के मुताबिक गंदी बात 4 के निर्देशक सचिन मोहिते ने सभी एक्टर्स को एक साथ बैठाकर कह दिया था कि शरमाने की जरूरत नहीं। सबा बताती हैं कि डायरेक्टर ने उनसे कह दिया था कि अगर शूट के दौरान लड़कों को कुछ प्रॉब्लम होती है तो माइंड मत करना।

पहले सीन में ही सबा को रोंगटे खड़े हो गए थेः  सबा ने बोल्ड सीन के शूट किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब पहला सीन शूट किया जाना था उनके हाथ के रोंगटे खड़े हो गए थे। हाथ कांप रहे थे। सबा के मुताबिक डायरेक्टर उनको लगातार कह रहे थे बी सेंसुअस। किसिंग सीन्स में भी वह मुझे लगातार बता रहे थे कि कैसे किस करना है। इन अनुभव को साझा करते हुए सबा बताती हैं कि मेरा को-एक्टर डिसेंट था जिसकी वजह से मुझे बुरा फिल नहीं हुआ।

बता दें, गंदी बात 4 करने से पहले सबा सौदागर तुषार कपूर के साथ एक फिल्म को लेकर थोड़ी बहुत चर्चा में आ गई थीं। फिल्म का नाम था- Booo … Sab Ki Phategi”। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसे एकता कपूर की Alt Balaji पर रिलीज किया गया था।

वेब शो के अलावा सबा सौदागर कई ऐड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। सबा Nykaa, Britannia, Coca Cola, Tata and Mc Donald’s जैसे विज्ञापनों को एंडोर्स कर चुकी हैं। ट्रेंड कत्थक डांसर हैं। सबा ने नटराज गोपी कृष्ण कत्थक डांस एकेडमी से कत्थक की ट्रेनिंग ली है।