आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिलहाल अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के चलते सुर्खियों में हैं। 35 साल के रणबीर ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा की है। बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स की तरह ही रणबीर और आलिया भी एक फिल्म में काम करते हुए एक दूसरे के करीब आए। अयान मुखर्जी की इस फिल्म को रणबीर के करियर की एक बड़ी फिल्म माना जा रहा है। इससे पहले सोनम और आनंद आहूजा की शादी में भी दोनों ने साथ मौजूदगी दर्ज कराई थी, उस दौरान भी इन दोनों के रिश्ते को लेकर कई अटकलें चल रही थी।

रणबीर की आधिकारिक घोषणा के बाद अब आलिया ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वे यूं तो शादी के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रही हैं लेकिन लोगों की उम्मीदों से पहले ही वे शादी भी कर सकती हैं।  जब आलिया से शादी के सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तो मैं शादी के बारे में नहीं सोच रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो ऐसी चीज़ों के बारे में ज़्यादा सोचती है। मैं बस आगे बढ़ कर उस काम को कर देती हूं और ये काम कुछ भी हो सकता है। कई बार मेरे फैसले ऐसे होते हैं जिनके बारे में मैं ज़्यादा नहीं सोचती।

रणबीर और आलिया बॉलीवुड की नई नवेली जोड़ी है।

25 साल की आलिया ने कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपनी लाइफ़ को सधे तरीके से या एकदम योजना और प्लान बनाकर जीने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि दुनिया में चीज़ें तब होनी चाहिए जब उनके बारे में उम्मीद न हो। मसलन कई लोग सोचते है कि मैं 30 की उम्र तक शादी कर लूंगी लेकिन हो सकता है कि मैं अपने आप को चौंकाते हुए 30 से पहले ही शादी के बंधन में बंध जाऊं। गौरतलब है कि  अयान और आलिया की ये साथ में पहली फिल्म है, वहीं रणबीर और अयान इससे पहले भी ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ में साथ काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि ‘ब्रहास्त्र’ को धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है।

मोनी रॉय भी आएंगी ब्रहास्त्र में नज़र

https://www.jansatta.com/entertainment/