बॉलीवुड में एक्ट्रेस का ‘सिस्टर लव’ आए दिन दिखाई देता है। इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं जो अपनी बहनों से बहुत प्यार करती हैं। कपूर सिस्टर्स, चोपड़ा सिस्टर्स, सोनम और रिहा ये बी-टाउन में आपस में बेस्टीस से कम नहीं। ऐसे ही भट्ट सिस्टर्स भी एक दूसरे की बेस्टी हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट की।

आलिया और शाहीन बचपन से ही साथ खेले, पढ़े और बड़े हुए हैं। आलिया को पहले घर में आलू कह कर बुलाया जाता था। वहीं आलिया और शाहीन के पिता महेश भट्ट बताते हैं, जॉनी बख्शी जिन्होंने मुझे डायरेक्टर के तौर पर पहली बार काम दिया था, उन्होंने मुझे वॉर्निंग दी थी कि आलिया का निक नेम ‘आलू’ नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि जब आलिया बड़ी होंगी तो कोई भी उन्हें ‘आलिया’ कह कर नहीं बुलाएगा। ‘आलू’ उनके साथ ही चिपक जाएगा।

आलिया भट्ट का कमाल का स्टाइल स्टेटमेंट देखा आपने, यहां देखें PICS

फेमिना के एक वीडियो में शाहीन बताती हैं कि बचपन में आलिया और वो पापा को दूसरों पर चिल्लाते हुए देखा करते थे। वह बताती हैं,’पापा हमेशा ऑर्डर दिया करते थे, ऐसा मत करो, वैसा मत करो।’ वहीं पढ़ाई को लेकर वह बताती हैं कि , ‘पढ़ाई के मामले में पापा कहते थे कि अगर हम 99 परसेंट लाएंगे तो आपको मैं 5 हजार रुपए दूंगा। अगर 75 परसेंट आए तो 10 हजार, 50 परसेंट आएंगे तो और ज्यादा दूंगा।’

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

Mi madre.

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

I only roll with Goddesses.

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

Bae

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on