दिवाली के फेस्टिवल को यादगार बनाने के लिए सभी सेलेब्स शॉपिंग और अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट भी मस्ती करने कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। इन दिनों वरुण धवन के साथ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में बिजी आलिया ने भी अपने शेड्यूल से टाइम निकाल ही लिया और वरुण के साथ शॉपिंग करने पहुंच गईं। अपनी इस आउटिंग की तस्वीर आलिया ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। शॉपिंग के बाद सेट पर लौटी आलिया ने जो तस्वीर शेयर की इसमें खूबसूरत लाइटिंग दिखाई दे रही है। तस्वीर देखकर आलिया और वरुण की कमाल की बॉन्डिंग नजर आ रही है। इसके साथ ही दिख रहा है कि आलिया ने जमकर शॉपिंग की है।
शशांक खेतान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। वरुण और आलिया की साथ-साथ यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में नजर आ चुके हैं। बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज होने वाली है।

