बॉलीवुड में करण जौहर की स्टूडेंट आलिया भट्ट जल्द ही जेल जा सकती हैं। क्योंकि जेल जाने की इच्छा खुद अभिनेत्री आलिया ने ही व्यक्त की है। लेकिन इसका मतलब आप कहीं ये तो नहीं सोचने लगे कि क्यूट आलिया ने कोई गुनाह कर दिया, इसलिए वे जान की सलाखों के पीछे जाना चाहती हैं। तो इससे पहले हम आपको उनकी इस अनोखी इच्छा के बारे में बता दें।
दरअसल, आलिया जेल एक नए चैनल पर पांच शो होस्ट करने जा रही हैं, जिसमें से एक शो का कॉन्सेप्ट जेल से इन्सपायर्ड है। आलिया इस कॉन्सेप्ट को लेकर इतनी बेहद एक्साइडिट हैं, कि वो खुद जेल में जाना चाहती है और अपने साथ करण जौहर को भी ले जाना चाहती हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा, मैं करण के साथ जेल में जाना चाहती हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि वो मुझे बेल दिलवा देंगे। और अगर वो ऐसा नहीं कर पाएंगे तो वो जरूर मुझे जेल के अंदर ज्वाइन कर लेंगे। वो काफी इंटरटेनिंग है। ऐसे में आलिया की ये अनोखी इच्छा पूरी कब होगी इस बारे में अभी ज्यादा कुछ खबर नहीं है।