आलिया भट्ट आज बॉलीवुड में एक स्टार के तौर पर स्थापित हो चुकी हैं। उनकी हालिया फिल्म राजी भी सुपरहिट साबित हुई और आने वाली फिल्म ब्रहास्त्र से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। उनकी लव लाइफ भी शानदार चल रही हैं और हाल ही में वे अपने सबसे बड़े क्रश रणबीर को डेट कर रही हैं। लेकिन आज बात आलिया और उनकी शानदार ज़िंदगी के बारे में नहीं बल्कि उनकी बहन शाहीन की हो रही है, जिनकी जिंदगी का काफी वक्त डिप्रेशन में गुजरा है।

हाल ही में दो हाई प्रोफाइल सुसाइड्स (शेफ एंथनी बुरडैन और डिज़ाइनर केट स्पेड) के बाद शाहीन ने एक बार फिर सुसाइड्स और डिप्रेशन को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने एक पत्रिका के लिए लेख लिखा जिसे आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने इन सेलेब्स की मौत की खबर सुनी तो शाहीन ने रोना शुरू कर दिया लेकिन वो सिर्फ केट और एंटनी के लिए नहीं रो रही थी बल्कि वो अपने आप के लिए भी रो रही थी क्योंकि कुछ सालों पहले उन्होंने भी अपनी ज़िंदगी को खत्म करने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा कि जब भी मैं किसी ऐसे इंसान के बारे में सुनती हूं जो डिप्रेशन के चलते अपनी ज़िंदगी खत्म कर लेता है तो मुझे सहज ही अपनी ज़िंदगी का वो समय याद आ जाता है जब मैं भी इसी तरह के मुश्किल वक्त से गुज़र रही थी। उन्होंने कहा कि मैं जब 12 साल की थी, उसी समय से डिप्रेशन से जूझ रही हूं और मैं एक से ज़्यादा मौकों पर सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हूं। मुझे इस बारे में बात करने में काफी समस्या आती थी क्योंकि मुझे डर था कि कहीं लोग मुझे ओवर नेगेटिव न समझे लेकिन मुझे एहसास हुआ कि इस बारे में बात न करने के सिवा कोई ऑप्शन नहीं है। डिप्रेशन की वजह से सुसाइड्स आज एक ग्लोबल प्रॉब्लम बन चुकी है। शाहीन ने कहा कि मैं ये बेहद परेशान करने वाला है कि डिप्रेशन न केवल 20 या 30 साल के लोगों को बल्कि 60 की उम्र तक पहुंच चुके लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है।

लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं सैफीना