मुंबई। बॉलीवुड की ‘हाइवे गर्ल’ आलिया भट्ट जानेमाने फिल्मकार-अभिनेता फरहान अख्तर की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकऑन’ के सीक्वल में नज़र आएंगी।
ख़बर है कि फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी के साथ मिलकर ‘रॉकऑन’ के सीक्वल को बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म का निर्देशन विज्ञापन फिल्मों के मशहूर निर्देशक शुजात सौदागर करेंगे। इससे पूर्व फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था।
सूत्रों की मानें तो फिल्म निर्माता रॉकऑन के सीक्वल के लिए एक ऐसी अभिनेत्री चाहते थे जो अच्छी सिंगर भी हो और अपने गाने खुद रिकॉर्ड कर सके। आलिया एक अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ अच्छी सिंगर भी हैं इसलिए उनका चयन कर लिया गया है।
आलिया भट्ट ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाइवे’ में सुहा साहागाना गाकर सिंगिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में समझावां गुनगुनाया था।