फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से दर्शकों के दिल पर छाने वाली जोड़ी आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर रुपहले पर्दे पर साथ नज़र आ सकते हैं।
ख़बर है कि इन दोनों की जोड़ी को सिनेमाई पर्दे, यहां तक कि विज्ञापन की दुनिया में भी काफी सराहा जा रहा है। यही वजह है कि सभी लोगों की इस पसंद को भुनाने में जुट गए हैं।
निदेशक महेश भट्ट की पुत्री आलिया भट्ट और सिद्धार्थ ने हाल ही में एक सॉफ़्ट ड्रिंक की शूटिंग ख़त्म की है। इस विज्ञापन में ये दोनों कलाकार एक-दूसरे की आंखों में प्यार करते नज़र आएंगे।
ये भी माना जा रहा है कि आलिया और सिद्धार्थ जल्द ही निर्माता करण जौहर की फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग अप्रैल महीने से शुरु होगी। इसका निर्देशन शकुन बत्रा करेंगे।