बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जाता रहा है। बॉलीवुड में चर्चा थीं कि आलिया सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि, अपनी इस कथित रिलेशनशिप पर सिद्धार्थ और आलिया ने कभी भी कोई बयान नहीं दिया। आलिया का कहना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में इसलिए नहीं बोलना चाहती क्योंकि वे मोरल पोलिसिंग का शिकार होने से डरती हैं।
Huffington Post से बात करते हुए आलिया ने बताया, ‘भारत में आप एक समाज का हिस्सा हैं, जो कि बहुत ज्यादा जजमेंटल है। यहां, जो लड़कियां एक से ज्यादा बॉयफ्रेंड रखती हैं यह एक बड़ी बात है। मेरा कहना है कि टैलर स्विफ्ट को देखिए। हर किसी की तरह डेट कर रही हैं। लेकिन अगर वे भारत में होती तो उन्हें अपनी पसंद पर शर्मिंदा होना पड़ता। उनकी इमेज और अपील बिल्कुल अलग होती। एक्ट्रेस अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में बातें क्यों नहीं करती इसकी वजह है हमारा समाज। वे मोरल पोलिसिंग का शिकार होने से डरती हैं। अंतत: मेरे पास जिम्मेदारी है और मैं अपने आपको सुरक्षित करूंगी।’
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने अपनी रिलेशनशिप को कभी भी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनसे जुड़े सूत्रों ने हमेशा दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात कही। अभी दोनों की कथित रिलेशनशिप फिर एक बार चर्चा में आ थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अभी सब कुछ सही नहीं चल रहा था और दोनों अलग-अलग हो गए। हालांकि, उनके कथित ब्रेकअप पर भी उनका कोई बयान नहीं आया।
Read Also: जब आलिया भट्ट के लिए गुलाब लिए घुटनों पर आए Ranveer Singh
(pic source- file photo)
