ऐसा कहा जाता है कि दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती हैं। वैसे यह कहावत काफी हद तक सही है क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच लड़ाई होती रहती है। लेकिन आलिया भट्ट के मामले में यह बात फिट नहीं बैठती है। हाल ही में ग्रेजिया मैग्जीन से बात करते हुए आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती को लेकर खुलकर बातचीत की। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में उड़ता पंजाब की एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड कौन है? अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं। हम आपको बताते हैं उसका नाम, यह कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ है। जी हां आपने सही सुना।

इंडस्ट्री में अपने सपोर्ट सिस्टम के बारे में बात करते हुए डियर जिंदगी की एक्ट्रेस ने कहा- मेरे बॉलीवुड में काफी करीबी दोस्त हैं। यह एक मुहावरा है जोकि विद्यमान नहीं है। मैं अयान मुखर्जी और अभिषेक वर्मन की दोस्त हूं। दोनों डायरेक्टर मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। करण जौहर मेरे लिए पिता समान हैं। मैं कैटरीना कैफ के बहुत करीब हूं और उन्हें पसंद करती हूं। दोनों एक्ट्रेस को बेशक कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला है लेकिन पार्टी में दोनों साथ नजर आती हैं। दोनों की दोस्ती काफी फ्रेंश नजर आती है।

आलिया इन दिनों फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हिनया की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स आॅ​फिस पर बेहद अच्छा बिजनेस किया। जल्द ही आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ड्रैगन की शुटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। वहीं पूजा भट्ट ने फिल्म सड़क का रीमेक बनाए जाने का हिंट दिया है। साल 1991 में आई फिल्म सड़क में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे।

सूत्रों की मानें तो आलिया भट्ट इस फिल्म के रीमेक में पूजा भट्ट और संजय दत्त के साथ महेश भट्ट की इस फिल्म में नजर आ सकती हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया इस फिल्म में संजय और पूजा की बेटी के रोल में दिखाई दें सकती हैं। इस फिल्म की कहानी संजय को केंद्र में रखकर लिखी जाएगी, जो अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करेगा। फिल्म में पूजा के किरदार को फ्लैशबैक के जरिए दिखाया जाएगा।