बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘राजी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आलिया ने हाल ही में प्रमोशन इंवेट के दौरान इस बात का खुलासा किया कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की टीम बनती है तो उसकी कप्तान कौन होंगी? पिंकविला को दिए ताजा इंटरव्यू में आलिया से सवाल किया गया कि यदि वुमेन्स की आईपीएल टीम बनती है तो उसकी कैप्टन कौन होंगी? आलिया ने जवाब देते हुए कहा, विराट कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बेहतर कैप्टन होंगी। आलिया ने आगे कहा, ”कंगना रनौत एक शानदार आलराउंडर क्रिकेटर होंगी तो वहीं कैटरीना कैफ में अच्छी फिल्डिंग करने की प्रतिभा है। मैं इस टीम का नाम चान मुलगी रखना चाहूंगी।”

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं, हालांकि वह अपने पति को मैदान में चीयर अप करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही अनुष्का शर्मा का जन्मदिन बैंगलोर में सेलिब्रेट किया था। विराट कोहली इन दिनों आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में बिजी हैं। विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान भी हैं। मैच के बाद विराट ने अनुष्का के साथ जन्मदिन का सेलिब्रेशन किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। वहीं अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई-धागा’ की शूटिंग कर रही हैं, फिल्म में अनुष्का के साथ वरूण धवन नजर आएंगे। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ को भी साइन किया है। ‘जीरो’ की शूटिंग भी हो रही है। फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘रब ने बना दी जोड़ी’ थी। फिल्म में अनुष्का शर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं।