Bhabi Ji Ghar Par Hai: ‘भाभीजी घर पर है’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ फेम चारुल मलिक, जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं। चारुल पहले न्यूज एंकर थीं और एक्टिंग के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। फिर कॉमेडी सीरियल्स का हिस्सा बनीं। अब जल्द ही वो एक मराठी फिल्म में नजर आएंगी। जिसका नाम है ‘दशमी’। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। इसके बारे में एक्ट्रेस ने जानकारी दी है।
- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भतीजे ने भी अब फिल्मों में आने की तैयारी कर ली है। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के बेटे अरहान खान इन दिनों अमेरिका में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें कि अरहान ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उन्हें असिस्ट किया था।
- Jhalak Dikhlaa Jaa 10: चर्चित रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhlaa Jaa) ग्रैंड फिनाले के करीब है। इस वीकेंड ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम पारस कलनावत (Paras Kalnawat) और अमृता शो से बाहर हो गए। शो से निकलने के बाद पारस कलनावत ने एक पोस्ट के जरिये बताया है कि वो ‘स्पॉन्डिलाइटिस’ से जूझ रहे हैं। दोनों घुटनों की मांसपेशियों में खिंचाव भी है। एक्टर ने उन्हें सपोर्ट करने वाले सभी दर्शकों का शुक्रिया भी कहा है।
- सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बीते कई दिनों से चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में कई स्टार्स हैं। खास बात ये है कि सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की को-एक्ट्रेस भाग्यश्री और ‘तेरे नाम’ की को-एक्ट्रेसेस भूमिका चावला को भी इस फिल्म में देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक्ट्रेस की इस फिल्म में अहम भूमिका है।
- नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को डेट किया। जिनसे उनकी बेटी भी है। हाल ही में नीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पहले से प्लान नहीं किया था कि एक शादीशुदा आदमी के प्यार में पड़ेंगी और उसके बच्चे की मां बनेंगी। भगवान ने जो परिस्थिति बनाई थी, उसका सामना किया।