अलिया भट्ट के लिए बीता साल बेहद खास रहा है। कई हिट फिल्मों को देकर आलिया भट्ट टॉप हिरोइनों में शुमार हो गई हैं। आलिया की फिल्म ‘राजी’ ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अगले महीने आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इन दिनों आलिया भट्ट अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। जिसे उन्होंने डबल पेमेंट देकर 13 करोड़ रुपए में एक अपॉर्टमेंट खरीदा है।

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट का यह अपॉर्टमेंट जुहू में 2300 स्क्वायर फीट में बना है। यह अपार्टमेंट 7 करोड़ 86 लाख रुपए का है, लेकिन आलिया ने इसके लिए डबल पेमेंट देकर निवेश करने की सोचा है। यह अपार्टमेंट सनसाइन प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत बना है। आलिया इसके निदेशकों में से एक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने अपार्टमेंट के लिए 65 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान कर दिया है। आलिया को अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग एरिया एलॉट किये गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के बॉलीवुड करियर के बाद यह प्रॉपर्टी में तीसरा निवेश हैं। इसके पहले वह दो इंवेस्टमेंट कर चुकी हैं।

करियर की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा उनकी एक अन्य अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ है। जिसका कुछ दिन पहले एक वीडियो लीक हुआ था। जिसमें आलिया लहंगा पहनकर डांस करते हुए नजर आ रही थीं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आलिया इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों के रिश्ते का खुलासा आलिया के पिता महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में किया था। रणबीर कपूर संग आलिया की जोड़ी बड़े पर्दे पर ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगी।

क्‍या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, इन तस्‍वीरों से उठे सवाल