इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री सहित कई कामकाजी क्षेत्रों में #मीटू मूवमेंट की लहर सी दौड़ पड़ी है। ऐसे में एक के बार एक कई महिलाएं अपने चौंका देने वाले बयानों के साथ सामने आईं। इस बीच कई नामी शख्सियतों पर सेक्शुअल हैरासमेंट के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान भी सामने आई हैं। फिल्म ‘राजी’ में भी आलिया भट्ट की मां का किरदार निभा चुकीं सोनी राजदान बताती हैं कि उनके साथ कभी सेक्शुअल हैरासमेंट नहीं हुआ, लेकिन वह एक बार रेप होने से बच गई थीं।

क्विंट से बातचीत में सोनी राजदान कहती हैं, ‘मेरे साथ एक घट्ना घटी थी। मैं अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए निकली थी। तब किसी व्यक्ति ने मेरा रेप करने की कोशिश की थी। मैं लकी थी कि उस वक्त वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया।’ इस घट्ना के बाद सोनी ने उस व्यक्ति के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। सोनी ने बताया कि उन्होंने शिकायत इसलिए दर्ज नहीं कराई क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वह व्यक्ति सोनी के परिवार को कोई नुकसान न पहुंचाए।

आलिया की मम्मी सोनी ने बताया, ‘मैंने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं डरती थी। यही रीजन था कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो वह मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाएगा। मैं मानती हूं शायद यह सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा। इस घट्ना के बाद मैंने खुद को समझाया और खुद से कहा-ओके कुछ नहीं हुआ। मैं इसे कंट्रोल करने में कामयाब रही और कभी किसी को कुछ नहीं कहा।’ सोनी कहती हैं कि अगर आज उनके साथ ऐसा कुछ होता है तो अब वह पहले जैसा नहीं करेंगी बल्कि खुलकर आगे आएंगी और ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करेंगे।

सोनी राजदान एक्टर आलोक नाथ के साथ भी काम कर चुकी हैं। ऐसे में ‘राजी’ एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैंने उनका बिहेवियर देखा है। जब वह पी लेते हैं इसके बाद उनका व्यवहार थोड़ा अजीबों-गरीब हो जाता है। एक वक्त वह मेरे पास से गुजरे, उस वक्त मुझे उनके देखने का नजरिया बिलकुल पसंद नहीं आया था।’