उड़ता पंजाब की सक्सेस सेलिब्रेट कर रही आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहन के साथ छुट्टियां मना रही हैं। आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ मिलकर लंदन में जमकर मस्ती कर रही हैं। इसकी एक झलक शाहीन के इंस्टाग्राम अकउंट पर देखने को मिली।

 

आलिया और शाहीन
आलिया और शाहीन

 

 

पाउट वाली सेल्फी, इस तस्वीर में दोनों एक सी लग रही हैं
पाउट वाली सेल्फी, इस तस्वीर में दोनों एक सी लग रही हैं

 

भट्ट सिस्टर्स ने लंदन में बारिश का मजा भी लिया
भट्ट सिस्टर्स ने लंदन में बारिश का मजा भी लिया

शाहीन महेश भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी हैं। वह सिल्वर स्क्रीन पर आने की जगह पर्दे के पीछे काम करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं। उन्हें फिल्ममेकिंग में ज्यादा मजा आता है। इसके लिए उन्होंने लंदन से ही पढ़ाई की है।

 

शाहीन महेशा भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी हैं
शाहीन महेशा भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी हैं

 

इस्टाग्राम पर अपनी हॉलिडे की झलक देती आलिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

 

 

Queen.

A video posted by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on