आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज की डेट नजदीक आ रही है, और फिल्म की लीड कास्ट प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहर जा रही है। हाल ही में, रणवीर और आलिया अपने फैंस से मिलने और फिल्म का प्रमोशन करने कोलकाता पहुंचे। हालाँकि, कॉमेडी तब हो गई जब आलिया बंगाली में अपनी लाइन्स भूल गईं जो उन्होंने स्टेज पर आने से पहले तैयार की थीं।

आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्टेज के पीछे मेहनत से बंगाली लाइन्स रटती दिखाई दे रही हैं। हालाँकि, जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा वो सब भूल गईं, रणवीर, जो उसके बगल में थे, उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और आलिया को खूब चिढ़ाया। रणवीर ने कहा, “बहुत प्यारा, यार। तू होमवर्क करके आई थी। परीक्षा के समय सब भूल गई।

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति का दावा, फ्लाइट में करीना कपूर ने फैंस के साथ किया था बुरा बर्ताव

इवेंट के दौरान शानदार लाल और गुलाबी शिफॉन साड़ी पहने आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया ने एक बंगाली किरदार निभाया है। फिल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना, ‘ढिंढोरा बाजे रे’ में दुर्गा पूजा दिखाई गई है। गाने में आलिया और रणवीर को हाई-ऑक्टेन डांस परफॉर्मेंस देते हुए भी दिखाया गया है।

10 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ‘भाग मिल्खा भाग’, इस बार होगी ये खास बात

करण जौहर द्वारा निर्देशित, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर और आलिया के अलावा अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।