बॉलीवुड की ‘हाइवे गर्ल’ आलिया भट्ट हैं बेहद खुश। जी हां, आलिया ने ले ली है खुद के पैसे से एक नई कार। यह कार है ‘ऑडी’।
अपने सोशल साइट इंस्टाग्राम के ज़रिए आलिया ने इस बात की ख़बर अपने चाहने वालों को दी।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा आप भी पढ़ें…
आलिया भट्ट ने काफी कम समय में ही लोगों को अपना दिवाना बना दिया है।
आलिया ने अपनी कई सुपरहिट फिल्मों से यह साबित कर दिया है कि उनमें अदाकारी का दम है।
आलिया के इस ख़बर से तो साफ पता चलता है कि धीरे-धीरे वह अपनी तरक्की की तरफ कदम बढ़ाए चली जा रही हैं।
ऐसे में हम आलिया भट्ट को इस नई कार ‘ऑडी’ के लिए मुबारकबाद देते हैं।