बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को 25 साल की हो गईं। उनके बर्थडे पर उनके फैन्स और को-स्टार्स सभी ने उन्हें अपने ढंग से विश किया लेकिन आलिया के पिता महेश भट्ट ने उन्हें बहुत स्पेशल अंदाज में विश किया। महेश भट्ट ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक 19 सेकंड का वीडियो शेयर किया जो बहुत खास है। यह वीडियो तब का है जब आलिया महज 1 साल की थीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया महेश भट्ट के सीने पर बैठी हुई हैं और महेश भट्ट बिस्तर पर लेटे किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। नन्हीं आलिया अपने पिता को फोन पर बात करते हुए हैरानी से देख रही हैं।

इस वीडियो को भी आलिया भट्ट के बर्थडे पर ही उनकी मां ने फिल्माया था और फर्क सिर्फ इतना सा है कि तब आलिया बहुत छोटी थीं। आलिया भट्ट के लिए उनके पिता महेश भट्ट बर्थडे सॉन्ग भी गा रहे हैं और आलिया बड़ी हैरानी से उन्हें देख रही हैं। मासूम आलिया कैमरा पकड़े हुए अपनी मां को देख कर सिर्फ ‘मम्मा’ कहती हैं। आलिया भट्ट का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे महज 18 घंटे के भीतर 2 लाख 6 हजार लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। आलिया के बर्थडे पर महेश भट्ट ने नन्ही आलिया के साथ उनकी एक तस्वीर भी शेयर की थी।

आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म राजी, जीरो, गली बॉय और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। उन्होंने अपने 25वें बर्थडे पर फिल्म ‘राजी’ से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर वीडियो 9 अप्रैल को जारी होगा। मालूम हो कि आलिया ने अपने 25वें बर्थडे पर फिल्म की शूटिंग के 25वें दिन से दो तस्वीरें शेयर की थीं और उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में भी उनके बर्थडे से 25 ही दिन का फर्क है। आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र और गली बॉय साल 2019 में रिलीज होंगी लेकिन इस साल हमें उनकी फिल्म गली बॉय और राजी तो देखने को मिलेंगी ही।

कुछ लोग इन तस्वीरों से यह कयास लगा रहे हैं कि आलिया संभवतः फिल्म में डबल रोल में नजर आएं।