बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अक्सर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि आलिया रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं, आलिया के एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल के बेटे और हाइक मैसेंजर के फाउंडर केविन मित्तल को भी डेट करने की खबरें सामने आई थीं। अफेयर की खबरों से परेशान आलिया भट्ट ने चुप्पी तोड़ी है। रिलेशनशिप की खबरों पर आलिया भट्ट का मानना है कि चुप्पी ही बेहतर है।
आलिया ने अपने जन्मदिन के मौके पर रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ”जब मैं इस तरह की खबरें पढ़ती हूं तो मैं कन्फ्यूज हो जाती हूं कि मैं डेट किसे कर रही हूं।” आलिया का मानना है कि इस तरह की खबरों के बारे में कुछ बोलने की बजाए शांत ही रहना चाहिए। हालांकि, आलिया भट्ट कुछ समय पहले रणबीर कपूर पर क्रश होने की बात को स्वीकार चुकी हैं। गुरुवार को आलिया भट्ट ने 25 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर आलिया भट्ट ने बर्थडे केक काटा। फिल्म की टीम की ओर आलिया के जन्मदिन के सेलिब्रेशन का इंतजाम किया गया था। आलिया ने बुल्गारिया में फिल्म के सेट पर केक काटकर जन्मदिन मनाया।
आलिया के जन्मदिन के मौके पर मौजूद एक खास मेहमान ने लोगों का ध्यान खींचा। आलिया के बर्थडे में खास मेहमान कोई और नहीं, बल्कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर थीं। फोटो में आलिया के साथ नीतू कपूर नजर आ रही हैं, हालांकि रणबीर कपूर नजर नहीं आए। आलिया भट्ट की इस साल तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। ‘रज्जी’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गली बॉय’ इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्म जगत में कदम रखा था।