अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और उनके परिवार के संग न्यूयॉर्क में नए साल को सेलिब्रेट किया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रणबीर कपूर की मां और अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह आलिया, रणबीर और उनके पति ऋषि कपूर के संग डिनर करते हुए नजर आ रही हैं। न्यू ईयर पार्टी में नीतू-ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर, दामाद भरत साहनी और बेटी समारा भी साथ थे।
तस्वीर में न्यू ईयर फ्रेम में आलिया रणबीर और उनके परिवार के लोगों के पोज देते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं वीडियो में कपूर परिवार के लोग इंस्टाग्राम के बुमरंग फीचर का इस्तेमाल कर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। नीतू कपूर ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। नीतू ने एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा- ‘नए साल की शुभकामनाएं। इस साल कोई संकल्प नहीं केवल कामनाएं। कामना है कि भविष्य में कैंसर केवल राशि चिन्ह ही हो। घृणा और गरीबी खत्म हो और खुशियां बढ़ें, सब स्वस्थ हों।’
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ‘ब्रम्हास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ‘ब्रम्हास्त्र’ रणबीर और आलिया की एक साथ पहली फिल्म है। आलिया और रणबीर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। पिछले दिनों से बी-टाउन में ऐसी चर्चा थी कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी थी। कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू मेंम महेश भट्ट ने आलिया और रणबीर के रिश्ते पर मोहर लगा दी थी।