बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक रेंज रोवर वॉग एसयूवी गाड़ी खरीदी है। इससे पहले वो ऑडी क्यू 5 गाड़ी का इस्तेमाल करती थीं। इस कार की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है। यह गाड़ी रेन्ज रोवर की सबसे मंहगी और लग्जरी गाड़ी है। भट्ट से पहले अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर ऐसे स्टार हैं जिनके पास लग्जरी एसयूवी गाड़ी मौजूद हैं। आलिया ने जिस गाड़ी को खरीदा है उसे अगर आप दिल्ली में खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 1.88 करोड़ रुपए इसका एक्स शोरूम प्राइज है। अब आपको बताते हैं कि आखिर इस गाड़ी में ऐसी क्या खासियत है जो आलिया ने रेंज रोवर ही खरीदी कोई और नहीं।
इस गाड़ी में 3 लीटर का वी6 टर्बो इंजन लगा हुआ है जोकि 240बीएचपी पावर और 600 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। गाड़ी के इंजन में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है जो इसके चारो पहियों को पावर देता है। इसमें टैरेन रिस्पॉन्स सिस्टम लगा हुआ है जो टैरेन के हिसाब से आपकी यात्रा को एडजस्ट करती है। डियर जिंदगी स्टार ने लंबे पहियों वाले मॉडडल को चुना है जिसकी वजह से उनके साथ पीछे बैठकर यात्रा करने वालों को आराम से पैर फैलाने की जगह मिलेगी।
इस गाड़ी में कई ऐसे फीचर हैं जो इसे लग्जरी कार बनाते हैं। गाड़ी में जैनॉन लाइट्स, 20 इंच के अलॉय व्हील्स, सेमी एनिलाइन लैदर सीट्स के साथ ही ड्राइवर की सहूलियत के हिसाब से सारे एडजस्टमेंट मौजूद हैं। कार में वेंटिलेटिड फ्रंट, रियर सीट्स के साथ मौसन नियंत्रण का ऑप्शन मौजूद है। कार में हैंड्स-अप डिस्पले मौजूद है जिसकी वजह से ड्राइवर की नजरें रोड पर ही बनी रहेंगी। इसके अलावा 825 वाट का मेरिडियन ऑडियो सिस्टम लगा है। इसमें 10 इंच की एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी लगी हुई है।