आलिया भट्ट ने भट्ट फैमिली में एक और नया मेंबर बढ़ा दिया है। दरअसल आलिया ने एक और बिल्ली को गोद लिया है। इस पर आलिया ने कहा, हम अकसर सड़क पर घूम रहे एनिमल्स को गोल ले लेते हैं। क्योंकि घर में हम सब जानवरों से बेहद प्यार करते हैं। आलिया और उनकी बहन शाहीन सर्टिफाइड एनिमल लवर्स हैं। उनके पास 5 बिल्लियां हैं। इनमें ज्यादतर सड़क से घर लाई गईं हैं जो इधर-उधर भटक रही थीं। आलिया नेचर से इतना प्यार करती हैं कि उनकी वैनिटी वैन में भी पेड़-पौधे, फूल और बिल्लयां पेंटेड हैं।

 

alia cat