आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का रिश्ता दो सहेलियों की तरह रहा है। बी-टाउन की ये दोनों हसीनाएं एक दूसरे के साथ अच्छा रिलेशनशिप शेयर करती रही हैं। लेकिन कुछ वक्त से दोनों फ्रेंड्स के बीच रणबीर कपूर के आने की खबरें आती रही हैं। माना जा रहा था कि रणबीर की वजह से दोनों सहेलियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में आलिया से सवाल किया गया कि आज कल कैटरीना कैफ आलिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक नहीं करतीं।

ऐसे में एक्ट्रेस ने भी जवाब में बताया कि वह अपना इंस्टाग्राम लाइक चेक नहीं करतीं। आलिया कहती हैं- मैं अपने इंस्टाग्राम के लाइक्स चेक नहीं करती। ऐसे में लोग कैसे चेक कर लेते हैं पता नहीं।’ दोनों एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले नेहा धूपिया के शो Vogue BFFs में भी पहुंची थीं। लेकिन जब खबरें आने लगीं कि आलिया की नजदीकियां कैटरीना के कथित एक्स बॉयफ्रेंड से बढ़ रही हैं। तो ऐसे खबरें आने लगीं कि कैटरीना आलिया से थोड़ा नाराज सी रहने लगीं हैं।

कुछ वक्त तक तो आलिया और कैटरीना के बीच कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ। यहां तक की सोशल मीडिया में भी दोनों की कोई बातचीत नहीं हुई। हालांकि कुछ वक्त बाद कैटरीना ने आलिया को ‘राजी’ की सक्सेस पर मुबारकबाद दी थी। वहीं कैटरीना ने फिर आलिया को बर्थडे पर विश किया था। स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबित आलिया कहती हैं- ‘कैटरीना मुझे हमेशा से प्रिय हैं। अब मैं उन्हें मैसेज भेजूंगी कि वह मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करें।’

आलिया आगे कहती हैं, ‘मैं नहीं जानती कि लोगों को ऐसा क्यों लगता है। मैं उनसे कहूंगी कि वह मेरी तस्वीरों को लाइक करें। क्योंकि अगर ये फ्रेंडशिप का पैमाना है तो हमें ये करना चाहिए। या फिर हमारी अच्छी तस्वीरें नहीं है। लेकिन बता दूं कि मेरे साथ उनका ऐसे कोई स्ट्रेस नहीं है।’

https://www.jansatta.com/entertainment/