करण जौहर की बिग बजट फिल्म कलंक के लिए चीज़ें बेहतर होती दिख रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म को अपनी शूटिंग के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। फिल्म के सेट पर वरूण धवन, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे चोटिल हुए थे। मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के चलते भी फिल्म की शूटिंग में कई दिन खलल पड़ा था लेकिन फिलहाल फिल्म के सेट से अच्छी खबर है। फिल्म का एक्शन शेड्यूल का शूट पूरा हो चुका है और इसी को सेलेब्रेट करने के लिए आलिया और वरूण समेत फिल्म की टीम पिज्जा पार्टी करती हुई नज़र आई।
इस तस्वीर में वरूण अपने सिक्स पैक एब्स में देखे जा सकते हैं वही आलिया भट्ट कैजुएल ड्रेस में हैं। गौरतलब है कि इससे पहले वरूण और आलिया स्टूडेंट ऑफ द इयर और बद्रीनाथ की दुल्हनियां जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म के बारे में करण जौहर ने कहा था कि, ‘कलंक मेरे लिए इमोशनल जर्नी है। यह एक आइडिया था जो 15 साल पहले मेरे दिमाग में आया था, ऐसी फिल्म जिसकी शुरुआत मेरे पिता ने की थी। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी शिबानी बतीजा ने लिखी है।’
गौरतलब है कि इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा, वरूण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की सदाबहार जोड़ी भी दिखाई देगी। धर्मा प्रोड्क्शंस और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही ये फिल्म 9 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी। करण जौहर इसके अलावा भी एक और मल्टीस्टारर फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम तख्त होगा और इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर और करीना कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे। इसके अलावा करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा भी रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड भूमिका में है। ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।