सिद्धार्थ कपूर और आलिया भट्ट के ब्रेक-अप को लेकर चल रही खबरों के बीच स्‍पॉट बॉय डॉट कॉम ने दावा किया है कि ये दोनों अब भी साथ हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में तापमान बढ़ने के कारण सिद्धार्थ की तबियत हो गई है और आलिया भट्ट ही उनकी देखभाल कर रही हैं। पिछले दो दिनों 24/7 वह सिद्धार्थ के पास हैं।

Read Also: Udta Punjab: आलिया भट्ट का First Look, रेप की शिकार बिहारी लड़की का है किरदार

बताया जा रहा है कि आलिया को जैसे ही पता चला कि सिद्धार्थ कपूर बीमार हैं तो उनका सारा गुस्‍सा गायब हो गया। वह घबराना गईं और सीधे बांद्रा स्थित सिद्धार्थ के घर जा पहुंचीं। सिद्धार्थ का परिवार दिल्‍ली में रहता है, ऐसे में उनकी देखभाल करने वाला वहां कोई नहीं था।

Read Also: Vogue India के कवर पर सिद्धार्थ के साथ बिकनी में नजर आईं आलिया भट्ट

आपको बता दें कि बॉलीवुड में पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ और आलिया के अलग होने कयास लगाए जा रहे थे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आलिया का रणबीर कपूर पर क्रश है और वह उनसे शादी कर सकती हैं। इससे पहले खबर आई थी कि एक पार्टी में आलिया के एक्‍स बॉयफ्रेंड को देखकर सिद्धार्थ भड़क गए थे।

Read Also: Udta Punjab Trailer: ड्रग्स बेचती नजर आईं ‘बिहारी’ आलिया, रॉकस्टार बने शाहिद

कुछ दिनों पहले आलिया और सिद्धार्थ एक करीबी दोस्त की पार्टी में गए थे। वहां आलिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली दादरकर भी मौजूद थे। इस दौरान आलिया और अली के बीच बातें हुईं, लेकिन यह सिद्धार्थ को पसंद नहीं आया और वह पार्टी बीच में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद भी एक पार्टी में सिद्धार्थ और आलिया के बीच झगड़े की खबर आई थी।

Read Also: Comedy Show में दिखी क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा-आलिया भट्ट की Love केमिस्ट्री, देखें Photos